School की Website कैसे बनाये? Step By Step पूरी जानकारी

क्या आप कोई शिक्षण संस्थान चलाते है? क्या आप अपने School की Website बनाना चाहते है? क्या आप भी जानना चाहते है कि School ki Website kaise banaye?

अगर आपका जवाब हाँ है तो वेबसाइट बनानी है डॉट कॉम आपकी इसमें पूरी तरह से मदद करने वाला है। क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को इंटरनेट के माध्यम से अपना व्यापार शुरू करने में सहायता प्रदान करना है।

यदि आप अपने स्कूल की वेबसाइट बनाना चाहते है तो, आप यह काम खुद से भी कर सकते है वो बिना किसी वेबसाइट बनाने वाली कंपनी को पैसा दिए।

क्यूंकि इस ब्लॉग में आपको स्कूल की वेबसाइट कैसे बनाये इसकी Step by step पूरी जानकारी देने वालें है। तो school ki website kaise banaye लेख को पूरा पढ़ें और अपने स्कूल की वेबसाइट खुद से ही बनाये।

School की Website बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?

स्कूल की वेबसाइट बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की आवश्यकता होगी

    1. Domain Name (वेबसाइट का नाम .com, .org, .in)

    1. एक वेब होस्टिंग (वह जगह जहाँ आपकी वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है)

    1. आधे घंटे का समय

क्योंकि इस आधे घंटे में हम जानेंगे School ki website kaise banaye की पूरी जानकारी के बारे में। यदि आपको वेबसाइट डेवलपमेंट का बिलकुल भी नॉलेज नहीं तो भी आप इस काम को कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है स्कूल की वेबसाइट कैसे बनाये?

अपने स्कूल की वेबसाइट के लिए Domain name और Hosting खरीदें:

स्कूल की वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको Domain Name और Web Hosting खरीदनी पड़ेगी।

लेकिन हम जो आपको तरीका बताने वाले जा रहे उसमे आपको एक साल के लिए Free Domian name मिलेगा।

आप जब भी किसी Best Web Hosting company से 1 साल के लिए Hosting खरीदते है तो आपको 1 साल के लिए डोमेन नाम फ्री मिलता है।

वैसे तो बहुत सारी वेब होस्टिंग कंपनिया है जो Hosting के साथ Free Domain Name देती है। लेकिन हम आपको जिस होस्टिंग कंपनी की सलाह देने जा रहे है वह India की Top 10 hosting में गिनी जाती है।

क्योंकि यह Hosting अन्य होस्टिंग के मुकाबले सस्ती भी है और इसका सर्वर अपटाइम भी बेहतरीन है। तो Hostinger से Hosting खरीदने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें।

  • जब आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो Hostinger की वेबसाइट खुल जायेगी। नीचे इमेज में देखें:
hosting website par visit kare
hosting website par visit kare
  • यहाँ आपको Claim Deal बटन पर क्लिक करना है।

  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे अगले पेज में होस्टिंग की पूरी डिटेल मिल जायेगी।

  • जिसमे आपको अपने बजट के अनुसार होस्टिंग को खरीदना है।

  • यदि आप 4 साल के लिए होस्टिंग खरीदते है तो ये आपको 149 रूपये प्रतिमाह+ 18% gst के हिसाब से पड़ेगी, जबकि 1 साल की होस्टिंग के लिए आपको 239 रूपये + GST प्रतिमाह के हिसाब से पेमेंट करना होगा।

  • आप जितने ज्यादा साल के लिए होस्टिंग खरीदेंगे आपको यह उतनी ही सस्ती पड़ेगी। नीचे इमेज में देखें:

apna hosting plan select kare
apna hosting plan select kare

  • Hosting Plan Select करने के बाद आपको Hostinger अपना अकाउंट बनाना होगा जोकि आप Facebook या Google से Signup करके एक ही क्लिक में बना सकते है। नीचे इमेज में देखें


    apna hostinger account banaye
    apna hostinger account banaye

  • Account बनाने के बाद आपको Payment पर जाना है और UPI, Paytm या फिर Net Banking का इस्तेमाल कर आप होस्टिंग खरीद सकते है।

यदि आपको Hosting या Domain खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

Hosting खरीद लेने के बाद आपको अपने Hostinger अकाउंट में जाना है। Hostinger account में जाने के बाद आपको अपना Free Domain Select करना है। अपना Free Domain ले लेने के बाद अब आपको अपने स्कूल की वेबसाइट बनानी है।

School ki Website kaise banaye | how to make an educational website

apne school ki website banwani hai
apne school ki website banwani hai

हमें अपनी स्कूल वेबसाइट बनाने के लिए के Domain Name और Hosting तो खरीद ली अब अपने school की website कैसे बनाये। School ki website बनाने के हम यहाँ पर wordpress install करेंगे।

वर्डप्रेस एक free cms है, जिसकी मदद से जैसे भी चाहे फिर चाहे वह apni business banani हो, या wordpress par blog kaise banaye हो या फिर E-commerce website, restaurant website design करनी हो आप सब कुछ कर सकते है। 

फिलहाल यहाँ हम School ki Website बनाना बता रहे है, इसलिए हम टॉपिक को उसी पर फोकस रखेंगे। 

क्यूंकि वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर हम WordPress theme और WordPress Plugins की मदद से बिना किसी प्रोग्रामिंग नॉलेज के कैसी भी वेबसाइट बना सकते है।

हालाँकि यह बात कहनी आसान तो है मगर इतनी भी नहीं जितनी आप समझ रहे है। किस प्लगिन को कहाँ इस्तेमाल करना है और किस फंक्शन के लिए हमें कौन सी प्लगइन की आवश्यकता है यह हम तभी अच्छे से समझ पायेंगे जब हम बहुत सारे वर्डप्रेस डेवलपमेंट टुटोरिअल कर लेंगे। 

फिलहाल हम यहाँ school website kaise banaye इस पर बात कर रहे है। 

सबसे पहले तो हमें अपनी होस्टिंग पर wordpress install कर लेना है। wordpress kaise install kare यहाँ हम संक्षिप्त रूप जानने से जानेंगे।

WordPress kaise install kare:

WordPress install करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको अपनी होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन कर लेना है।

इसके बाद आपको ऊपर मेनू में कुछ लिंक्स मिलेंगे।

यहाँ आपको Hosting के लिंक पर क्लिक करना है।

Hosting पर click करने के बाद आपको अपना Domain Name दिखाई देगा, जहाँ आपको Manage बटन पर क्लिक करना है।

इमेज में देखें

go to hosting and click on manage domain
go to hosting and click on manage domain

Manage Button पर क्लिक करने के बाद wordpress install करने के लिए Auto installer बटन पर क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखें

click-on-wordpress-install
click on wordpress install

Next पेज में आपको WordPress के सेक्शन में Select button पर क्लिक करना होगा। इमेज में देखें

Select wordpress
Select wordpress

Select Button क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमे आपको अपनी स्कूल की वेबसाइट का नाम, आपके स्कूल की ईमेल आईडी, यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है। इमेज में देखें

website title, email address, user-password input kare
website title, email address, user-password input kare

पॉपअप में मांगी गयी सारी जानकारी डालने के बाद आपको Next button पर क्लिक करना होगा। 

इसके इसके बाद एक और पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमे आपको Install Button मिलेगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

आप जैसे ही Install button पर क्लिक करेंगे वर्डप्रेस आपकी वेबसाइट पर इनस्टॉल हो जायेगा।

इसके बाद बारी आती है स्कूल की वेबसाइट डिजाईन करने की।

स्कूल वेबसाइट को डिजाईन करे | Design Your Sschool website:

वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लेने के बाद हमें अपने स्कूल की वेबसाइट की डिजाईन पर काम करना होगा।

इसके लिए हम एक एजुकेशनल वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करेंगे।

अगर आप को वर्डप्रेस customize करना आता है तो आप किसी भी थीम की मदद से यह काम कर सकते है लेकिन अगर आपको वर्डप्रेस का बिलकुल भी नॉलेज नहीं है तो आपको एक Education WordPress Themes की आवश्यकता होगी।

यहाँ पर 5 Best Education WordPress Themes के बारे में बताया गया है, जिनमे से आप किसी भी थीम का इस्तेमाल कर अपने स्कूल की वेबसाइट बना सकते है। 

स्कूल की वेबसाइट के लिए बेस्ट थीम्स | 5 Best Education WordPress Themes

यहाँ पर 5 बेस्ट स्कूल वेबसाइट की थीम्स की सूचि दी गयी है। इनमे से कुछ थीम पेड है और कुछ फ्री। आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी थीम चुन सकते है।

  1. Galaxy Preschool
  2. EduMag
  3. Educational Zone
  4. Academica Pro
  5. School

एक थीम का सिलेक्शन कर लेने के बाद हमें कुछ जरुरी wordpress Plugins की आवश्यकता होगी जिनकी सूचि कुछ इस प्रकार से है।

स्कूल वेबसाइट के लिए आवश्यक प्लगइन | Required Plugins for Education website

दोस्तों स्कूल की वेबसाइट को फंक्शनल बनाने के लिए हमें आवश्यक प्लगइन की आवश्यकता होगी जिनकी मदद से अपने स्कूल की वेबसाइट को फंक्शनली कस्टमाइज करेंगे। 

  1. Visual Studio या Elementer : डिजाईन व लेआउट कस्टमाइज करने के लिए
  2. Contact Form 7 : कांटेक्ट फॉर्म बनाने के लिए
  3. Gallery Slide Show : इमेज गैलरी और स्लाइड शो बनाने के लिए
  4. WP Mail SMTP : ईमेल के लिए
  5. WP Super Cache : Cache वगैरह क्लियर करने और वेबसाइट की स्पीड बढाने के लिए।
  6. Notice Board : विद्यालय से सम्बंधित सूचना हेतु।

स्कूल वेबसाइट के लिए पेज बनाये:

स्कूल की वेबसाइट के लिए Theme और Plugin Install करने के बाद हम पेज बनायेंगे। 

आप अपनी जरुरत के हिसाब से पेज बना सकते है। यहाँ पर कुछ जरुरी पेज के बारे में बता रहा हूँ।

  • Home Page
  • Gallery
  • School Staff
  • About
  • Contact

एक स्कूल की सामान्य वेबसाइट में उपरोक्त 5 पेज की आवश्यकता होती है। 

Home Page: 

यह आपकी स्कूल वेबसाइट का मुख्य पेज होगा। जहाँ पर आपके स्कूल की संक्षिप्त में जानकारी, इम्पोर्टेन्ट लिंक्स और इमेज रहेंगी। उदाहरण के लिए:

Header:  यह प्रत्येक वेबसाइट का सबसे ऊपर का सेक्शन होता हैमम इस सेक्शन में विद्यालय का लोगो, Contact Number और Email Id रहेगा।

Footer:  यह प्रत्येक वेबसाइट का सबसे नीचे का हिस्सा होता है। यहाँ आप 3 – 4 सेक्शन में अपनी स्कूल वेबसाइट के बारे संक्षिप्त जानकारी दे सकते है। 

जैसे एक सेक्शन में स्कूल के बारे में, दुसरे स्कूल में स्कूल का टाइम टेबल और तीसरे हिस्से में कांटेक्ट डिटेल और चौथे सेक्शन में गूगल मैप लोकेशन इत्यादि। यह आप पर निर्भर करता है की कितने सेक्शन जोड़ना चाहते है।

  • Notice Board: हैडर के बाद एक नोटिस बोर्ड जो विद्यालय से सम्बंधित किसी विशेष सूचना के लिए होता है। इसके लिए प्लगइन की जरुरत होगी। (यदि आपको कोडिंग की जरा भी नॉलेज नहीं है तो)
  • फोटो गैलरी या स्लाइड शो: इसमें आपके विद्यालय की कुछ फोटो जैसे Class room, Play ground, School की Building, Annual Function इत्यादि। इसके लिए आपको Gallery Slide Show प्लगइन की मदद लेनी होगी। 
  • स्कूल प्रबंधक का परिचय : एक सेक्शन जिसमे स्कूल के प्रबंधक का परिचय होगा।
  • About School and management Staff: एक सेक्शन जिसमे स्कूल के प्रमुख शिक्षकों का संक्षिप्त विवरण एवं उनकी क्वालिफिकेशन।
  • स्कूल का उद्देश्य: इस सेक्शन में स्कूल के उद्देश्य, शिक्षा प्रणाली के बारे में संक्षिप्त जानकारी।
  • Motivational Quotes: एक सेक्शन जिसमे कुछ शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक वचन। 
  • School address गूगल मैप location : यदि आप डालना चाहें तो आप Visual Studio या Elementer की मदद से यह काम कर सकते है।

Gallery Page:

यदि आप अपने स्कूल की वेबसाइट में एक अलग से Gallery page बनाना चाहते तो आप बना सकते है। 

इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस के मेनू में पेज के आप्शन पर जाना होगा ।

यहाँ आपको Gallery के नाम से एक नया पेज बनाना होगा।

Gallery का पेज बनाने के बाद आप Gallery Slide Show Plugin और Elementor की मदद से गैलरी का पेज बना सकते है। 

School Staff:

यदि आप स्कूल स्टाफ का भी पेज बनाना चाहते है तो आपको एक बार फिर से मेनू में Add New page पर जाना होगा।

आप अपने school staff का page Elementor की मदद से बना सकते है।

इस पेज में आप अपने स्कूल के स्टाफ उनकी क्वालिफिकेशन इत्यादि की जानकारी दे सकते है।

About:

About के पेज में आप स्कूल के बारे में, स्कूल के उद्देश्य, शिक्षा व्यवस्था इत्यादि के बारे में जानकारी दे सकते है। 

इस पेज में आप स्कूल से सम्बंधित कोई भी जानकारी दे सकते है। 

इस पेज को भी आप Elementor plugin की मदद से बना सकते है।

Contact:

यह ओअगे आपकी वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण पेज होता है।

इस पेज के माध्यम से कोई अभिवावक, शिक्षा अधिकारी या फिर कोई भी आपसे किसी भी प्रकार की विद्यालय से सम्बंधित जानकारी लेना चाहता है तो इस पेज की आवश्यकता होगी। 

इस पेज को डेवेलोप करने के लिए आपको Elementor plugin के साथ Contact Form 7 plugin  की आवश्यकता होगी। 

साथ ही कांटेक्ट फॉर्म को फंक्शनल करने के लिए आपको WP Mail SMTP Plugin की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा आप इस पेज में अपने स्कूल की Google map लोकेशन दिखाना चाहते है तो आप Elementor plugin की मदद से यह भी कर सकते है। 

School ki website banane ka kharcha:

चलिए बात कर लेते है स्कूल की वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आएगा। 

यदि आप खुद से ही सारे डेवलपमेंट करेंगे तो आपको Domain और hosting खरीदने का ही खर्चा लगेगा।

हम यहाँ पर Hostinger से एक साल की hosting खरीद रहे है इसलिए हमें Domain name एक साल के लिए फ्री मिल जायेगा। 

तो हिसाब से पहले साल के लिए हमें करीब करीब 3000 से  3500 रूपये  का खर्चा आएगा। 

वहीँ जब आप किसी डेवलपर की मदद से अपने school ki website बनवाते है तो यह डेवलपर पर निर्भर करता है वह आपसे कितने पैसे लेगा। 

फिर भी एक अनुमान के अनुसार एक डेवलपर आपसे स्कूल की वेबसाइट बनाने के बदले में 5 से 10 हजार रूपये ले सकता है। 

यदि आपको अपने स्कूल की वेबसाइट बनवानी है तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते है। हम आपके school ki website के लिए 3000* रूपये लेते है। 

नोट: यहाँ बताये गए रेट Statics वेबसाइट के है Dynamic वेबसाइट के चार्जेज फंक्शन के अनुसार अलग हो सकते है। 

School Website Demo:

Demo 1 || Demo 2

यदि आप इच्छुक है तो हमसे हमारी वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है। 

यहाँ पर wordpress की मदद से हम School की Static वेबसाइट बड़ी ही आसानी से बना सकते है, और रही बात School की Dynamic वेबसाइट की तो हमें एडवांस लेवल पर WordPress का नॉलेज चाहिए। जिसके बारे में हम किसी अन्य लेख में विस्तार से बताएँगे। 

Faqs About School ki webite kaise banaye?

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

स्कूल की वेबसाइट बनाने के आपके पास एक Domain name और Web Hosting होनी चाहिए। 

अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं?

आप वर्डप्रेस की मदद से अपनी खुद की स्कूल वेबसाइट बना सकते है।

स्कूल की वेबसाइट में क्या होना चाहिए?

किसी भी स्कूल की वेबसाइट में निम्न पेज होना आवश्यक है Home Page, Gallery, School Staff, About, Contact.

Disclaimer:

इस लेख में स्कूल की वेबसाइट कैसे बनाये से सम्बंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।  यदि आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे Like जरुर करे और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे शेयर भी जरुर करे। आपका एक लाइक और शेयर हमारे मनोबल को बढ़ता है ताकि हम आगे और भी जरुरी जानकारी को आप तक लेकर आये।

यदि आप अपनी स्कूल की वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हम Free और Paid दोनों तरीकों से आपके मदद के लिए तैयार है। आप निसंकोच होकर वेबसाइट पर दिए नंबर पर काल कर सकते है।

और यदि आप अपनी खुद की स्कूल वेबसाइट बनवाना चाहते है तो हमसे ईमेल, व्हाट्सएप या फ़ोन कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते है। 

3 Pingbacks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *