News website kaise banaye? न्यूज़ पोर्टल शुरू करे स्टेप बाई स्टेप

अगर आप अपना न्यूज़ पोर्टल शुरू करना चाहते है? और आप जानना चाहते है कि News website kaise banaye?

तो वेबसाइट बनानी है डॉट कॉम के इस लेख में आपको न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है। इस लेख में आपको wordpress par news website बनाने से लेकर Blogger पर न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है। 

इस टुटोरिअल को पूरा पढने के बाद आप अपनी खुद न्यूज़ की वेबसाइट बड़ी ही आसानी से बना सकते है। 

तो चलिए शुरू करते है न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये Step by step पूरी जानकारी। 

News Website बनाने का तरीका:

यदि आप अपनी खुद की news website banana चाहते है तो आप यह काम खुद से भी कर सकते है। News ki website बनाने के लिए बहुत ज्यादा technical knowledge की आवश्यकता नहीं है।

हाँ अगर आप professional तरीके से News की website बनाना चाहते है तो थोडा बहुत टेक्निकल नॉलेज हो तो भी आप यह काम कर सकते है। न्यूज़ की वेबसाइट बनाने के दो तरीके है :

  1. Blogger पर Free News Website बनाना।
  2. WordPress पर News website बनाना।

Blogger एक फ्री प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप फ्री ब्लॉग या न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है। लेकिन Blogger पर आप बेसिक लेवल की ही न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है।

आप ब्लॉगर की मदद से एक अच्छी न्यूज़ वेबसाइट तो बना सकते है लेकिन एक Best News website बनाने के लिए अंततः आपको वर्डप्रेस पर ही आना होगा।

इसलिए अगर आप News website बना कर पैसा कमाने की सोच रहे है तो मेरा सुझाव हमेशा की तरह WordPress ही रहेगा। हालाँकि वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का खर्चा होता है लेकिन एक प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए इतना तो आपको करना ही पड़ेगा।

यहाँ आपको News website kaise banaye Full Hindi guide मिल जाएगी। 

वर्डप्रेस पर न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?

स्कूल की वेबसाइट बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की आवश्यकता होगी

  1. Domain Name (वेबसाइट का नाम .com, .org, .in)

  2. Web Hosting (वह जगह जहाँ आपकी वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है)

  3. 30 मिनट का समय

क्योंकि इन 30 मिनट में हम News website kaise banaye की पूरी जानकारी के बारे में बताने वाले है। यदि आपको वेबसाइट डेवलपमेंट का बिलकुल भी नॉलेज नहीं तो भी आप इस काम को कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है न्यूज़ की वेबसाइट कैसे बनाये?

News Website बनाने के लिए हम इस tutorial में निम्न बिन्दुओं पर बात करने वाले है: 

  • न्यूज़ वेबसाइट के लिए Domain name का चुनाव
  • Free Domain Name Register करे
  • Best web hosting का चुनाव करे
  • Web Hosting purchase करे
  • WordPress को Install और Setup करना
  • News वेबसाइट के लिए Best Theme का चुनाव करना।
  • News वेबसाइट के लिए जरुरी Plugins

News website kaise banaye? How to create News website

न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक डोमेन नाम और एक वेब होस्टिंग खरीदनी है, लेकिन इसके पहले हमें अपनी न्यूज़ वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम का चयन करना होगा। चलिए स्टेप बाई स्टेप शुरू करते है।

डोमेन नाम का चुनाव करे:

सबसे पहले हमें अपनी न्यूज़ वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम का चुनाव करना होगा। डोमेन नाम का चुनाव करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जो निम्न प्रकार से है।

  1. Domain Name छोटा हो।
  2. याद रखने में आसान हो।
  3. टाइप करने में आसान हो।
  4. उच्चारण (बोलने और बताने) में आसान हो।

किसी भी न्यूज़ वेबसाइट के लिए उपरोक्त बातों का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए। क्यूंकि Domian name कोई भी खरीदना हो ये बातें बहुत ही महत्त्व रखती है।

यदि आप अपनी न्यूज़ की वेबसाइट के लिए एक ब्रांडेड डोमेन नाम खरीदना चाहते है तो आपको Domain Name Generators की मदद ले सकते है। यह आपको एक अच्छा ब्रांडेड डोमेन नाम खोजने में मदद करेगा।

Nameboy.com एक बेहतरीन Domain Name Generators Tool है, जिसकी मदद से आप एक ब्रांडेड डोमेन नाम जनरेट कर सकते है। यह एक अच्छा, सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय डोमेन नाम जनरेटर टूल में से एक है।

अपनी न्यूज़ वेबसाइट का डोमेन नाम चयन कर लेने के बाद आपको Domain name register यानी खरीदना है।

Domain Name Register करे?

आप किसी भी Domain registrar वेबसाइट की मदद से यह काम कर सकते है।

लेकिन मेरी सलाह Hostinger की ही रहेगी। क्योंकि आप यहाँ से अपनी न्यूज़ वेबसाइट के लिए फ्री डोमेन नेम रजिस्टर कर सकते है वो भी पूरे 1 साल के लिए। 

Free Domain name kaise Register करे?

Hostinger से free domain name लेना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको Hostinger से 1 साल की Hosting खरीदनी होगी।

वैसे भी हमें अपनी न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए एक Hosting की जरुरत पड़ेगी। तो क्यों न Hosting से ही खरीदी जाये।

वैसे मैं आपको एक बात और बता देना चाहूँगा कि वैसे तो बहुत साड़ी web hosting है जो 1 साल की होस्टिंग लेने पर डोमेन नाम फ्री में देती है तो फिर मैं Hostinger का सुझाव क्यों देता हूँ। 

इसके पीछे सिंपल सी बात है, एक तो Hostinger दुनिया की Top 10 Best Hosting Company में से है और दूसरे यह अन्य सभी Hosting के मुकाबले Best Cheap hosting provider company है। 

इसलिए मेरा हमेशा पहला सुझाव Hostinger ही होता है, बाकी आपकी मर्जी आप चाहे जहाँ से भी होस्टिंग खरीद सकते है।

Grab Hostinger hosting for special price

Hostinger से Hosting कैसे खरीदते है यह जानने के लिए आप हमारे लेख WordPress par Blog kaise banaye को पढ़ें। 

Web Hosting कैसे purchase करे?

  • Hostinger से Hosting खरीदने के लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद hostinger का homepage खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको Claim Deal का एक लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखें:
hosting website par visit kare

    hosting website par visit kare
  • Claim Deal पर क्लिक करने के बाद आपको वेब होस्टिंग की डिटेल देखने को मिल जायेगी। जहाँ आपको Add To Cart पर क्लिक करना है। इमेज में देखें
add to cart par click kare
add to cart par click kare
  • Add To Cart पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपने बजट के अनुसार होस्टिंग को खरीदना है। 
  • यदि आप 4 साल के लिए होस्टिंग खरीदते है तो ये आपको 149 रूपये प्रतिमाह+ 18% gst के हिसाब से पड़ेगी, जबकि 1 साल की होस्टिंग के लिए आपको 239 रूपये + GST प्रतिमाह के हिसाब से पेमेंट करना होगा।
  • आप जितने ज्यादा साल के लिए होस्टिंग खरीदेंगे आपको यह उतनी ही सस्ती पड़ेगी। नीचे इमेज में देखें
apna hosting plan select kare
apna hosting plan select kare
  • Hosting Plan चुन लेने के बाद आपको Hostinger पर अकाउंट बनाना होगा। 
  • आप यहाँ अकाउंट Google या Facebook से Signup करके बना सकते है। 
  • अकाउंट बानाने के बाद आपको Payment के आप्शन पर जाना है। 
  • जहाँ पर आप UPI, Net Banking या Credit card की मदद से पेमेंट कर सकते है। 
  • पेमेंट करने के बाद आपको Hostinger के अकाउंट में जाना है वहां आपको मेनू एक Domain का आप्शन मिलेगा यहाँ क्लिक करे।
  • इसके जो पेज खुलेगा वहां से आप अपना एक Free Domain Name Claim कर सकते है।
  • यह Domain पूरे एक साल के लिए बिलकुल free है।

अब हम अगले स्टेप पर चलते है, जो है wordpress को install और सेटअप करना।

WordPress को Install और Setup करना:

Hosting और Domain को खरीदने के बाद सबसे पहला काम करना है WordPress को इनस्टॉल करने का।

WordPress install करने के लिए आपको Hostinger अकाउंट में ऊपर मेनू में Hosting के लिंक पर क्लिक करना है।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना  डोमेन नाम दिखयी देगा। जहाँ Manage पर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखें:

go to hosting and click on manage domain
go to hosting and click on manage domain
  • Manage पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको wordpress install करने के लिए एक Auto installer का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको WordPress के सेक्शन में Select button पर क्लिक करना होगा।
  • Select क्लिक करते ही एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको अपनी न्यूज़ वेबसाइट का टाइटल, आपका ईमेल आईडी, यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है।
  • Next पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमे आपको Install पर क्लिक करना है।

  • आप जैसे ही Install पर क्लिक करेंगे आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।

News वेबसाइट के लिए Best Theme :

वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जाने के बाद हमारा काम अब शुरू होता है। 

अब हमें एक प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए के WordPress News Theme की आवश्यकता होगी।

 यहाँ मैं आपको Top 10 WordPress News Theme की लिस्ट देने वाला हूँ, जिसकी सहायता से आप अपनी News website Development कर सकते है।

Top 10 WordPress News Theme 2023:

  1. Newspaper
  2. MetroMaag
  3. Soledad
  4. MagPlus
  5. GoodLife
  6. SmartMag
  7. The Voux
  8. Jannah
  9. PenNews

यहाँ पर Top 10 WordPress News Theme की लिस्ट दी गयी है। आप उपरोक्त में से किसी भी Theme का इस्तेमाल कर कर अपनी न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है। 

मेरा सजेशन Newspaper theme रहेगी। यह एक Best News Paper Theme है जिसकी मदद से आप जैसी चाहें वैसी न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है। 

यदि आप Hostinger से Hosting खरीदते है हम आपको Newspaper theme के साथ $500 की फ्री थीम और प्लगइन मुफ्त में देते है। 

Hostinger से Hosting खरीदने के लिए आप हमारे इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। 

Grab Hostinger hosting for special price

News वेबसाइट के लिए जरुरी Plugins

यदि आप Newspaper Theme का इस्तेमाल करते है तो एक न्यूज़ वेबसाइट के लिए जरुरी प्लगइन आपको इसके साथ addon में ही मिल जाती है। फिर भी आपको अपनी न्यूज़ वेबसाइट को Optimize करने के लिए कई प्लगइन की जरुरत होगी, जिनकी लिस्ट इस प्रकार से है:

  1. Elementor or wpbakery
  2. Multi-Author Management Plugins
  3. News Announcement Scroll
  4. WP-Polls
  5. WP Frontpage News
  6. WP Rocket
  7. Push Notification Plugins
  8. Yoast Seo
  9. Ditty News Ticker
  10. RSS news display 

ये सभी news theme free और paid version में वर्डप्रेस पर उपलब्ध है। आप अपने बजट के अनुसार काम कर सकते है। यदि आपका बजट अच्छा है और प्रोफेशनल तरीके से news website चलाना चाहते है तो Paid plugins का ही इस्तेमाल करे। 

News website banane ka kharcha:

एक सामान्य न्यूज़ वेबसाइट बनाने में करीब करीब 3 से 5 हजार का खर्चा आता है। लेकिन अगर यही अआप किसी वेबसाइट बनाने वाली कंपनी से करवाते है तो एक सामान्य न्यूज़ वेबसाइट के लिए आपको तक़रीबन 10 से 15 हजार रूपये खच करने पड़ते है। 

यदि आप हमें अपनी न्यूज़ वेबसाइट डेवेलोप करवाते है तो हम आपसे इसके लिए कम से कम पैसे में ही न्यूज़ वेबसाइट बना कर दे देते है। आप निसंकोच होकर हमसे कांटेक्ट कर सकते है।

News Website Demo:

Demo 1

Blogger par Free News Website kaise bananye?

अगर आपके पास बजट नहीं है या फिर आप news website free में बनाना चाहते है तो आप फ्री में भी न्यूज़ पोर्टल स्टार्ट कर सकते है।

चलिए जानते है फ्री में न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये?

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आपको ब्लॉगर की मदद लेनी पड़ेगी। ब्लॉगर गूगल का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर आप बिना किसी खर्चे के अपनी फ्री न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है।

ब्लॉगर की मदद से आप फ्री में subdomain news वेबसाइट बना सकते है। आप चाहें तो अपना डोमेन खरीद कर उसे ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते है।

ब्लॉगर पर न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.blogger.com/ पर विजिट करना होगा, जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से होगा नीचे इमेज में देखें:

visit blogger.com
visit blogger.com

Create Your Blog पर क्लिक करे।

Create Your Blog पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी Google की email ID से लॉग इन कर लेना है।

Log in करने के बाद आपको create blog ब्लॉग पर क्लिक करना है। 

इसके बाद Popup window खुलेगी जिसमे आपको अपने Blog news का Title डाल कर Next पर क्लिक करना है। 

इमेज में देखें:

click on create blog
click on create blog

Next पर क्लिक करने के बाद एक और पॉपअप खुलेगा, जिसमे आपको अपने news blog का url डालना होगा। 

यह URL ही आपकी news website का sub domain रहेगा। Url डालने के बाद Save पर क्लिक करे। नीचे इमेज में देखें:

news blog ka url chune
news blog ka url chune

आप जैसे Save पर क्लिक करेंगे आपकी न्यूज़ वेबसाइट ब्लॉगर पर तैयार हो जाएगी। 

अब अगला काम आपको जो करना है वो है एक Best Blogger News Theme को अपलोड करने का। 

यहाँ पर मैं आपको Top 10 Best news theme for blogger देने वाला हूँ।

जिनकी मदद से आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट की थीम चेंज कर उसे एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है।

Top 10 Best news theme for blogger

  1. Magazine
  2. EVONEWS
  3. BuzzSpot
  4. SEOFY
  5. INJOB
  6. NewSpot
  7. FINKUBER
  8. ClickMag
  9. ROXIFY
  10. OnePress

यहाँ बताई गयी सभी Theme Free और Paid दोनों वर्जन में मौजूद है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से काम कर सकते है। 

Blogger में Theme कैसे चेंज करते है?

  1. सबसे पहले अपनी डाउनलोड की गयी Theme को Unzip कर लेना है। 
  2. Unzip कर लेने के बाद एक XML file मिलेगी जिसे ओपन करके पूरा कोड कॉपी कर लेना है।
  3. XML Code कॉपी करने के बाद, अपने गूगल ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉग इन करें।
  4. ब्लॉगर डैशबोर्ड के विंडो के बाएं हिस्से में Theme के विकल्प पर क्लिक करें।
  5. Theme पर क्लिक करने के बाद My Theme में आपको Customize का विकल्प मिलेगा।
  6. Customize बटन के बिलकुल पड़ोस में एक Dropdown बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  7. Dropdown बटन पर क्लिक करने के बाद Dropdown मेनू में आपको एक विकल्प Edit Html का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इमेज में देखें
  8. process to change blogger theme
    process to change blogger theme
  9. Edit Html पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको HTML कोड का एक पेज मिलेगा। 
  10. जिसमे आपको उस News Theme का XML Code पेस्ट करके सेव पर क्लिक करना है। और आपकी थीम चेंज हो जाएगी।
  11. यदि आप ब्लॉगर की ही किसी थीम का प्रयोग करना चाहते है तो Theme पर click करने के बाद आपको बहुत सी थीम मिल जाएँगी। जिस पर क्लिक कर आपको Apply पर क्लिक कर देना है। 

Layout चेंज करे:

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की डिजाईन वगैरह को सेट करने के लिए आपको मेनू में Layout के विकल्प पर क्लिक करना है। 

  1. अपनी न्यूज़ वेबसाइट की डिजाईन वगैरह को सेट करने के लिए आपको मेनू में Layout के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  2. आपके सामने आपकी न्यूज़ थीम का डिफ़ॉल्ट लेआउट दिखाई देगा।
  3. इस Layout में आपको Logo, Menu, Featured Post, Main Post, Ads, Sidebar जैसे गैजेट और layout देखने को मिलेंगे जिन्हें आप अपनी ज रुरत के अनुसार बदल कर अपनी नीव्स वेबसाइट को सेट कर सकते है। 
  4. Layout edit करने के लिए आप नए विजेट्स जोड़ सकते हैं या उन्हें डिलीट कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो उन्हें एडिट कर सकते हैं।
  5. लेआउट को पूरी तरह से एडिट करने के बाद आपको उन्हें सेव कर लेना है। 

Blogger पर Free Blog kaise banaye इसकी जानकारी आपको अगले पोस्ट में स्टेप बी स्टेप मिल जाएगी। 

Layout चेंज करने के बाद आपकी न्यूज़ वेबसाइट की थीम पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगी। इसके बाद आपको न्यूज़ पब्लिश करना चालू कर देना है।

Faqs About News webite kaise banaye?

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

एक न्यूज़ वेबसाइट बनाने के आपको एक Domain name और Web Hosting की आवश्यकता होगी। 

अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं?

आप वर्डप्रेस की मदद से अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है।

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये?

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आप blogger.com की मदद ले सकते है।

एक प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये?

प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस पर न्यूज़ वेबसाइट बनानी होगी।  

One Pingback

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *