वेबसाइट कैसे बनाएं | फ्री में Mobile से Website Kaise Banaye In Hindi 2023?

Website kaise banaye, अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं, फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं, Google Par Website Kaise Banaye, गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं, Website Kaise Banaye In Hindi, वेबसाइट कैसे बनाते है, How to Make a Website In Hindi Free 2023, मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं, Website Kya Hoti Hai, वेबसाइट डिजाइन कैसे करें, Website Se Pase Kaise Kamaye, apni website kaise banaye mobile se, Website

Website Kaise Banaye 2023 me: क्या आप भी अपनी वेबसाइट बना कर पैसा कमाना चाहते है और आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन भी खुद की वेबसाइट बना सकते है। आज के हम में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं और वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है

Website Kaise Banaye Free Me – वेबसाइट कैसे बनाएं 2023

अगर आपके मन में भी यही सवाल उठता है कि क्या हम मोबाइल फ़ोन से वेबसाइट बना सकते है तो इसका जवाब है हां। आप मोबाइल फ़ोन की मदद से वेबसाइट बना सकते है। आज हम जानेंगे की मोबाइल फ़ोन से वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है और वेबसाइट से हम हर महीने कितने पैसे कमा सकते है।

वेबसाइट बनाने से पहले हमें सबसे पहले अपना उद्देश्य समझना होगा। कहने का मतलब यह है कि हम आखिर कैसी वेबसाइट बना कर पैसे कमाना चाहते है। क्यूंकि वेबसाइट कई तरीके की होती है उदाहरण के लिए news website, school website, entertainment, e-commerce, social networking इत्यादि। आप उपरोक्त तरीके की वेबसाइट से भी पैसे कैसे कमा सकते है।

अगर आपको कोडिंग नहीं भी आती है तो भी आप मोबाइल से अपनी खुद की फ्री वेबसाइट बना सकते है और वो भी मात्र 30 मिनट में। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने मात्र आधे घंटे के भीतर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है। Apni website kaise banaye mobile se जानने के लिए पूरा जरुर पढ़े।

Website Kaise Banaye In Hindi – वेबसाइट कैसे बनाते है फ्री में

अगर आप स्टूडेंट है या फिर फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बिना एक पैसा खर्च किये गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है। गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है यह हमने अपने पिछले लेख में बताया था।

आप गूगल ब्लागस्पाट पर जाकर गूगल पर फ्री में अपने वेबसाइट बना सकते है। ब्लागस्पाट को हम ब्लॉगर के नाम से भी जानते है। हम जब भी गूगल में फ्री वेबसाइट बनाते है तो यह एक subdomain वेबसाइट होती है।

उदाहरण के लिए websitebananihai.com एक वेबसाइट है अगर मै यही वेबसाइट फ्री में गूगल पर बनाता तो मेरी वेबसाइट कुछ इस तरह की होती websitebananihai.blogspot.com, जोकि एक subdomain वेबसाइट।

लेकिन यदि आप subdomain की जगह अपना खुद का डोमेन नाम से वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप किसी भी डोमेन बेचने वाली कंपनी से डोमेन नाम खरीद कर गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है। लेकिन आपको डोमेन के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

सामान्यतः डोमेन नाम 500 रूपये से लेकर 2000 हजार रूपये के करीब पड़ता है। आपकी किसी भी डोमेन नाम प्रोवाइडर कंपनी से डोमेन नाम खरीद सकते है। फ़िलहाल मेरी सलाह आपको Hostinger की रहेगी।

Website Kaise Banaye in Hindi

लेख के सम्बन्ध मेंवेबसाइट कैसे बनाएं
वेबसाइट से कमाई5000 से 5 लाख रूपये महिना
वेबसाइट के प्रकारसमाचार, शिक्षा, वाणिज्य, मनोरंजन या सामाजिक नेटवर्किंग, ब्लॉगिंग
डोमेन के प्रकारCom / org / Edu / Gov
होस्टिंग कंपनियांHostinger / Bluehost / HostGator / GoDaddy / Bluehost
वेबसाइट बनाने का खर्च10 से 25 हजार रूपये
डोमेन देने वाली कंपनियांHostinger / Bluehost / HostGator / GoDaddy / Bluehost
वेबसाइट कैसे बनाये

Apni Website Kaise Banaye Mobile Se – फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है?

आप जब भी किसी वेबसाइट या ब्लॉग को पढ़ते है तो आपके मन में भी कई बार यह सवाल आया होगा वेबसाइट कैसे बनाये? या फिर मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा आप कैसी वेबसाइट बनाना चाहते है। वेबसाइट कई तरीके बनायीं जा सकती है। लेकिन बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने के 2 तरीके है 1 ब्लागस्पाट पर और दूसरा तरीका है wordpress पर।

यदि आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है हमारा यह लेख पढ़ें Google par Apni website kaise banaye free me.

यदि आप WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो इस लेख को WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये?

वेबसाइट बनाने की जानकारी – Website kaise banaye free

  • डोमेन नाम खरीदे.
  • Web Hosting खरीदें.
  • डोमेन को होस्टिंग से जोड़े.
  • वर्डप्रेस Install करे.
  • वेबसाइट डिजाइन करें.
  • जरुरी Plugins इनस्टॉल करे
  • अपने पेज तैयार करे.
  • वेबसाइट का SEO करे.

डोमेन नाम खरीदे – Domain Name Kharide?

डोमेन नाम एक वेबसाइट का पता होता है, जिसे लोग वेब ब्राउज़र के URL बार में टाइप करके उस वेबसाइट पर पहुंचते हैं। जैसे मेरी इस वेबसाइट का डोमेन नाम websitebananihai.com है। यहाँ .com Tld है ठीक इसी प्रकार से बहुत से Tld है जैसे .in, .net, org, .info.

आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Tld चुन सकते है। प्रत्येक Tld का प्राइस अलग अलग होता है। जहाँ .in की कीमत 499 रूपये है वहीँ .com 1000 के रूपये के करीब है।

दोस्तों, जब आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहें, तो सबसे पहले आपको एक डोमेन नाम की आवश्यकता होगी। आप इसे डोमेन विक्रेताओं से खरीद सकते हैं, आप GoDaddy, Bigrock, Hostinger जैसी प्रमुख डोमेन विक्रेता कंपनियों से डोमेन नाम खरीद सकते है।

Web Hosting खरीदें:

किसी भी वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा Web hosting होस्टिंग ही होता है। क्यूंकि आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस इसी पर निर्भर करती है। Web hosting जितनी अच्छी होगी आपकी वेबसाइट की तरक्की भी उतनी अच्छी होगी।

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सी वेब होस्टिंग है जो बेस्ट सर्विस देने का दावा करती है। लेकिन मेरा सुझाव हमेशा से ही Hostinger का रहता है।

क्यूंकि Hostinger का अपटाइम बहुत अच्छा है और इसकी कीमत अन्य होस्टिंग के मुकाबले काफी कम है। इसके अलावा आपको Hostinger की hosting purchase करने पर एक साल के लिए free domain name भी मिल जाता है।

साथ ही साथ Free SSL, CDN, malware scan, weakly backup जैसी भी सुविधा मिल जाएगी। जबकि इन्ही सुधाओं के साथ में अन्य कोमानियों की होस्टिंग Hostinger के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है। Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आप निचे दिए लिंक क्लिक कर सकते है।

डोमेन को होस्टिंग से जोड़े – Domain Ko Web Hosting se Connect kare

अगर आपने डोमेन और होस्टिंग दोनों ही Hostinger से खरीदी तो आपको डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आपने डोमेन और होस्टिंग अलग अलग कंपनी से खरीदी है तो आपको डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना पड़ेगा।

Hosting और डोमेन खरीदने के बाद अबसे पहला काम जो आपको करना है वह है डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने का। डोमेन को होस्टिंग से जोड़ना बहुत ही सरल है।

आपको अपने डोमेन के कण्ट्रोल पैनल में जाना है वह आपको DNS का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

यहाँ आपको दो DNS पहले से ही पड़े हुए मिलंगे जिशें आपको अपनी होस्टिंग के DNS से बदल देना है।

आप जब होस्टिंग खरीदते है तो होस्टिंग का DNS आपको मेल में मिल जाता है। यह कुछ इस प्रकार से होगा ex- ns1.website.com और ns2.website.com

आप जैसे DNS बदल कर सेव करेंगे आपका Domain Name होस्टिंग से कनेक्ट हो जायेगा।

वर्डप्रेस Install करे और Free में वेबसाइट बनाये:

अब हम WordPress को Install और Setup करना सीखेंगे।

सबसे पहले आपको अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन कर लेना है।

लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर मेनू में Hosting के लिंक पर क्लिक करना है।

वहां आपको आपके डोमेन नाम के आगे Manage का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Manage पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको wordpress install करने के लिए एक Auto installer का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

WordPress installer क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकरी जैसे आपकी वेबसाइट का टाइटल, ईमेल, पासवर्ड और यूजरनाम इत्यादि डालकर Next पर क्लिक करना है।

Next पेज में आपको Instaal का बटन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करते ही wordpress आपकी वेबसाइट पर इंस्टाल हो जायेगा। और आपकी वेबसाइट लाइव हो जाएगी।

वेबसाइट डिजाइन करें – Website Design Kaise Kare

WordPress हो जाने के बाद अब आपको अपनी वेबसाइट को डिजाईन करना है। वेबसाइट को डिजाईन करने के लिए आपको एक अच्छी थीम/टेम्पलेट की जरुरत पड़ेगी।

WordPress पर आपको बहुत सारी free थीम्स मिल जाएगी। आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी थीम download कर उसे कस्टमाइज कर सकते है।

लेकिन अगर आप प्रोफशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको एक पेड थीम की आवश्यकता होगी। क्यूंकि एक पेड थीम में आपको वह सारी चीजें मिल जाएगी जो एक प्रोफेशल वेबसाइट को बनाने में काम आती है।

यहाँ पर मैं 5 best wordpress theme for website की लिस्ट दे रहा हूँ जिसकी ममदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

  1. Newspaper
  2. GeneratePress
  3. Genesis
  4. The Writers Blog
  5. Ribosome

अगर आपका बजट नहीं है तो भी आप free थीम की मदद से एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए आपको थोडा और नॉलेज गेन करना होगा।

जरुरी Plugins इनस्टॉल करे :

Plugins किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। अपनी वेबसाइट में किसी फंक्शन को डालने के लिए हम प्लगइन की मदद लेते है। उदाहरण के लिए contact us form को बनाने के लिए हमें पुगिन की जरुरत पड़ेगी, यदि आप बिना प्लगइन के ही यह सब करना चाहते है तो आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए।

यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आपको प्लगइन की मदद लेनी पड़ेगी। यहाँ पर मैं आपको कुछ जरुरी प्लगइन की जानकारी देने जा रहा हूँ जो आपकी वेबसाइट पर होनी ही चाहिए।

1. Updraft Plugin for Backup– किसी भी वेबसाइट के लिए एक बैकअप प्लगइन का होना बहुत जरुरी है। इसलिए Updraft Plugin का प्रयोग वेबसाइट के बैकअप के लिए करना जरुरी है।

2. Autoptimize Plugin /WP Rocket – किसी भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है इसलिए Autoptimize Plugin /WP Rocket जैसी प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी हो जाता है।

3. Yoast SEO / Rank Math – Onpage SEO के लिए आप Yoast SEO / Rank Math में से किसी भी प्लगइन को इस्तेमाल कर सकते है। आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को इनक्रीस करने मदद करती है।

4. Jetpack Plugin – यह प्लगइन कई मायनों में बहुत ही important है। इसे ब्लॉग में जरुर इनस्टॉल करना चाहिए।

8. Contact Us form – यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्लगइन है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए एक कांटेक्ट अस का फॉर्म बना सकते है जिससे कोई भी यूजर आपसे ईमेल के माध्यम से संपर्क में रह सकता है।

अपने पेज तैयार करे – Website par page kaise Banaye:

थीम और प्लुगिंस इनस्टॉल और सेटअप करने के बाद अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए जरुरी पेजेज को तैयार करना है। वर्डप्रेस पर पेज बनाना बहुत ही आसान है।

आपको डैशबोर्ड में पेज और पोस्ट का लिंक मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट के लिए पेज बना सकते है।

आप का जो भी कंटेंट है आप उसके लिए पेज या पोस्ट बना कर पब्लिश कर सकते है।

यहाँ पर मैं आपको कुछ जरुरी पेजेज की जानकारी देने वाला हूँ जो हर वेबसाइट में होना अनिवार्य है।

About Us : यह पेज दर्शाता है की आपकी वेबसाइट किस विषय के सम्बन्ध में है।

Contact Us : यूजर द्वारा किसी भी प्रकार के संवाद के लिए इस पगे का होना अनिवार्य है।

Disclaimer : एक वेबसाइट पर एक विशेष पृष्ठ होता है जो उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट के उपयोग और सामग्री के संबंध में जानकारी देता है।

Privacy Policy : एक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण पृष्ठ होता है जो उपयोगकर्ताओं को उनकी निजता और डेटा संबंधी जानकारी के बारे में सूचित करता है।

वेबसाइट का SEO करे – Website par Traffic kaise laye

किसी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है SEO. SEO क्या होता है SEO कैसे करते है इसकी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी।

अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने ब्लॉग को google search console और Google Analytics में ऐड करना होगा। इसके बाद ही आपको SEO चालू करना है।

SEO (Search Engine Optimization) कई प्रकार का होता है, यहाँ पर 3 प्रमुख SEO के बारे में बताने वाला हूँ।

  1. On-Page SEO: यह SEO का एक प्रमुख अंग है जो वेबसाइट की संरचना, सामग्री, डिस्क्रिप्शन, मेटा टाइटल, URL संरचना, कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि को कर के किया जाता है।
  2. Off-Page SEO: इस प्रकार के SEO में हमें अपनी वेबसाइट पर कुछ नहीं नहीं करना होता है, बल्कि दूसरी हाई अथोरिटी वेबसाइट से अपनि वेबसाइट के लिए लिनक्स बनाने होते है जिन्हें हम बैकलिंक्स के नाम से जानते है।
  3. Technical SEO: टेक्निकल एसईओ में हमें अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुकूल ऑप्टिमाइज़ करना होता है जैसे लिंक स्ट्रक्चर, इमेज, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट, फ़ॉन्ट्स इत्यादि को ऑप्टिमाइज़ करना होता है। यह कोर वाइटल वेब का हिस्सा होते है जो किसी भी वेबसाइट की स्पीड पर पेज एक्सेरिएंस से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

वेबसाइट से पैसे कमाए – Website se Paise Kaise Kamaye?

अब सबसे महत्वपूर्ण बात कि वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते है?

वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। यदि आपकी वेबसाइट इनफार्मेशन से सम्बंधित है तो आप अपनी वेबसाइट पर Advertisement दिखाकर पैसे कम सकते है, वहीँ आपकी e-commerce वेबसाइट है तो आप प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर वेबसाइट से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है:-

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनमे से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में यहाँ बताया गया है।

  • Google Adsense
  • Affiliate Program
  • Sponsored content
  • Amazon affiliate program
  • खुद के डिजिटल उत्पाद बेचकर जैसे ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्स

FAQ:-वेबसाइट कैसे बनाएं

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये?

आप स्मार्टफ़ोन की मदद से वेबसाइट बना सकते है।

वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

एक सामान्य वेबसाइट को बनाने में 3 – 5 हजार रूपये तक का खर्चा आता है, जबकि एक प्रोफेशनल वेबसाइट को बनाने में 10 – 25 हजार रूपये तक खर्च हो जाते है।

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये?

आप गूगल ब्लागस्पाट पर जाकर फ्री वेबसाइट बना सकते है।

डोमेन नाम कैसे खरीदे फ्री में?

आप Hostinger की एक साल की होस्टिंग पर फ्री डोमेन ले सकते है।

वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है?

यह आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक पर निर्भर करता है। आमतौर पर 1 हजार पेज व्यूज पर $2-$5 तक की कमाई हो सकती है।

दुकान के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं?

आप गूगल ब्लागस्पाट या वर्डप्रेस की मदद से दुकान की वेबसाइट बना सकते है।

स्कूल की वेबसाइट कैसे बनाएं?

स्कूल की वेबसाइट बनाने के लिए हमारे इस लेख को पढ़ें स्कूल की वेबसाइट कैसे बनाएं?

न्यूज़ की वेबसाइट कैसे बनाये?

न्यूज़ की वेबसाइट बनाने के लिए हमारे इस लेख को पढ़ें न्यूज़ की वेबसाइट कैसे बनाये?

बिजनस के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं?

अपने बिज़नस की वेबसाइट बनाने के लिए आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस की मादद ले सकते है। वेबसाइट कैसे बनाये की पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी।

Google Par Free Website Kaise Banaye?

google पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपको blogspot.com पर जाना होगा, जहाँ आप गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये, फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये, बिजनस के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं, Google Par Free Website Kaise Banaye, Business website kaise banaye, वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में, फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं, Website Kaise Banaye In Hindi

वेबसाइट कैसे बनाएं: – इस आर्टिकल में वेबसाइट कैसे बनाये से सम्बंधित सभी विषयों की संक्षित में जानकारी दी गयी है। आप इस आर्टिकल की मदद से मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है समझ गए होंगे। आप चाहे तो गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है या फिर वर्डप्रेस की मदद से एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *