2023 में WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये? Step By Step Easy Guide

क्या आप अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है? क्या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है?

अगर आपका जवाब हाँ है तो वेबसाइट बनानी है डॉट कॉम आपकी इसमें पूरी तरह से मदद करने वाला है। क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को इंटरनेट के माध्यम से अपना व्यापार शुरू करने में सहायता प्रदान करना है।

अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है और आप बिना किसी वेबसाइट डेवलपर कंपनी को पैसा दिए खुद से ही यह सब करना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत कर पढ़ें।

इस लेख में हम आपको WordPress par Apna Blog website Kaise Banaye Step By Step पूरी जानकारी देने वाले है।

WordPress Blog बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?

WordPress Blog बनाने के लिए आपको तीन चीजें चाहिए:

  1. Domain Name (वेबसाइट का नाम)
  2. एक वेब होस्टिंग (वह जगह जहाँ आपकी वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है)
  3. आधे घंटे का समय

क्योंकि इस आधे घंटे में हम WordPress par Blog Kaise Banaye की पूरी जानकारी बताने वाले है। अपने मन को पूरी तरह से फोकस कर ले क्योंकि इन आधे घंटे में हम ब्लॉग बनाने के लिए जिन टॉपिक को कवर करने वाले है वो निम्न प्रकार से है:

इस tutorial में कवर करने वाले बिंदु इस प्रकार से है:

  • ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करना
  • अपना Niche चुने (आपका ब्लॉग किस बारे में है)
  • ब्लॉग के लिए Domain name चुनें
  • Free Domain Name कहा से लें
  • Domain Name कैसे ख़रीदे
  • Best web hosting कैसे चुने
  • WordPress Blog को Install और Setup करना
  • Blog का डिजाईन टेम्पलेट कैसे बदले
  • ब्लॉग के लिए जरुरी Plugins
  • ब्लॉग के लिए जरुरी पेज ऐड करे
  • अपना पहला ब्लॉग लिखें और पब्लिश करे
  • ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये
  • ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
  • Pro Blogger कैसे बने

अपने ब्लॉग का नाम और प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करे:

अगर आप ब्लॉगिंग में करियर को लेकर गंभीर है और अपना पहला ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक बेहतरीन Blog Plateform की आवश्यकता होगी।

इसके लिए मैं आपको WordPress par Blog बनाने का सुझाव दूंगा। क्यूंकि वर्डप्रेस एक मात्र ऐसा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो आपकी सारी आवश्यकताओं को पूरा करता है।

हालाँकि wordpress एक फ्री CMS सॉफ्टवेर है लेकिन इस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च खर्च करने की आवश्यकता होगी।

लेकिन जब आप Free Blog बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Blogger.com पर जाना होगा, जहाँ से आप ब्लॉगिंग में करियर की शुरुआत कर सकते है।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको मैं अपने अगले लेख में देने वाला हूँ, इसलिए अगर आपने अभी तक हमारी वेबसाइट की मुफ्त सदस्यता नहीं ली है तो आप इसे यहाँ से ले सकते है।

 

जब हम प्रोफेशनल ब्लॉगिंग की बात करते है तो वर्डप्रेस का नाम सबसे पहले आता है। ऐसा मैं यूँ ही नहीं कह रहा हूँ।

क्यूंकि 2023 में जारी हुए एक आंकडे के अनुसार वर्तमान में दुनिया की 43% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुई है। जो इसकी पोपुलार्टी को प्रदर्शित करता है कि क्यूँ आखिर सभी प्रोफेशनल ब्लॉगर वर्डप्रेस का ही सुझाव करते है।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए वेबसाइट बनाने का खर्च केवल डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने में ही होता है, जिसका औसत खर्चा 2 से 3 हजार रूपये सालाना होता है।

अपना Niche चुने:

यदि आप ब्लॉगिंग में नए है और अपना ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको अपना एक Niche चुन लेना है। यहाँ से Niche से तात्पर्य एक विषय से है। आप एक ऐसा विषय चुने जिसकी बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो या फिर उस क्षेत्र में आपकी स्किल बहुत ज्यादा अच्छी है।

या इसे ऐसे समझने की कोशिश करते है। Niche का मतलब एक प्रमुख केटेगरी भी हो सकता है। क्यूंकि जब आप single niche पर काम करते है तो आप एक ही केटेगरी में विभिन्न प्रकार के ब्लॉग लिखते है और सबको एक दुसरे से इंटरलिंक कर सकते है।

जबकि मल्टीपल केटेगरी आपको सभी केटेगरी में एक साथ काम करना होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको ब्लॉगिंग में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। या फिर यूँ कहे कि आपको बहुत ज्यादा मेहनत और समय देना पड़ेगा।

आज के समय वह ब्लॉगर ज्यादा सफल है तो Single Niche में ब्लॉगिंग कर रहे है बजाय उनके जिन्होंने कई सारी केटेगरी बना रखी है। क्योंकि Single Niche में ब्लॉग को अपडेट रखना मल्टीपल Niche के मुकाबले ज्यादा आसान और फायदेमंद है।

इसके अलावा, Google जो कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, एक ऐसी वेबसाइट को प्राथमिकता देता है जो एक ही विषय पर बनी हो। उदाहरण के लिए, WebsiteBananiHai.com का प्रमुख विषय “ब्लॉगिंग” है, और आपको ब्लॉगिंग से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा।

अब बड़ा सवाल यह है

अपने ब्लॉग का विषय कैसे खोजें?

ब्लॉग के लिए विषय चुनने के लिए यहाँ मैं आपको एक Pro Tip देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपना Niche चुन सकते है।

Niche चुनने की Pro Tips यह है कि सबसे पहले तो 5 ऐसे विषय चुन लें जिसके बारे में आपकी रूचि और जानकारी सबसे बेहतर हो।

उदाहरण के लिए आप Motivation, Fashion, Technology, Banking, Finance, Photography, Health care में से कोई भी 5 केटेगरी का चुनाव कर लें।

इसके बाद आप इन सभी केटेगरी में 5-5 ब्लॉग ब्लॉग लिखे वो भी बिना किसी सहायता के।

जब आप ऐसा करते है तो आपको अंदाजा हो जायेगा कि कौन सी केटेगरी में आप सहजता से लिख सकते है। जिस केटेगरी में लिखना आपके लिए आसान और रुचिकर हो उस Niche पर आप अपना ब्लॉग बनाये।

एक लाभदायक Blog Niche कैसे चुनें यह हम आपको अपने अगले ब्लॉग में बताएँगे। चलिए आगे चलते है।

ब्लॉग के लिए ब्लॉग नाम और डोमेन नाम (Domain name) चुनें

Domain Name: ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चुनाव करते समय आपको 4 प्रमुख बातों का विशेष ध्यान रखना है क्यूंकि एक बार आपने अगर गलती कर दी तो आपको बाद में पछताना पड़ सकते है।

  1. याद रखने में आसान हो।
  2. टाइप करने में आसान हो।
  3. उच्चारण (बोलने और बताने) में आसान हो।
  4. Domain Name से आपके ब्लॉग के विषय का अंदाजा हो जाए।

Domain name किसी भी Blog या Website का एक पता (URL) होता है, जिसके लिए हमें सालाना की दर पर भुगतान करना होता है। इसलिए Domain का चुनाव करते समय आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है।

प्राथमिकता दे कि .com डोमेन नाम ही खरीदें।

Domain name छोटा होना चाहिए, याद रखने में आसान हो और बोलने या उच्चारण करने में स्पष्टता आनी चाहिए।

डोमेन नाम में किसी प्रकार का – (डैश), गिनती, और दोहरे अक्षर एक साथ ना हो और टाइपिंग में भी आसान हो उदाहरण के लिए Rameshhindi.com यहाँ एक साथ दो बार H अक्षर आया है, जो उच्चारण में तो सही लगता है लेकिन टाइपिंग में confusion पैदा करता है।

यदि आप ब्रांडेड डोमेन नाम खरीदना चाहते है तो आपको Domain Name Generators की मदद लेनी चाहिए। यह आपको एक अच्छा ब्रांडेड डोमेन नाम खोजने में मदद करेगा।

आप Nameboy Domain Name Generators Tool की मदद से यह कर सकते है। यह एक अच्छा, सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय डोमेन नाम जनरेटर टूल में से एक है।

अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चुनाव करने के बाद आपको अगला काम करना है, Domain Name रजिस्टर करना।

Free Domain Name कैसे लें?

दोस्तों वैसे तो हमें डोमेन नाम खरीदने के पैसे देने पड़ते है, लेकिन जब आप नयी होस्टिंग खरीदते है तो लगभग बहुत सारी होस्टिंग कंपनी होस्टिंग के साथ साथ free domain name भी देती है।

यह डोमेन नाम सामान्य Domain Name ही होता है जो हमें नयी होस्टिंग के साथ 1 साल के लिए फ्री में मिलता है। 1 साल के बाद हमें होस्टिंग के साथ साथ डोमेन का भी रिन्यूअल करना पड़ता है।

यदि आपके पास पहले से ही Hosting Account है तो आपको Domain Name puchase करना होगा। अन्यथा आप नयी होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन नाम रजिस्टर कर सकते है।

Domain Name provider company

Domain name खरीदने के लिए आप निम्न में से किसी भी Domain Name provider company से अपना Domain name purchase कर सकते है। मैं अपनी बात करूँ तो मैं लगभग नीचे दी गयी सभी कंपनी से डोमेन खरीद चूका हूँ। और वर्तमान में मुझे Hostinger सबसे ज्यादा पसंद है।

  • Hostinger
  • GoDaddy
  • HostGator
  • BigRock
  • Bluehost

ये सभी कंपनियां Trusted है आप इनमे से किसी भी कंपनी से अपना डोमेन नाम खरीद सकते है।

डोमेन नाम खरीदने के लिए Documents:

डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको केवल एक Email Id और Mobile number की आवश्यकता आवश्यकता होगी।

  • Email Id
  • Mobile number

इसके अतरिक्त Domain name खरीदने के लिए किसी डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी।

Domain Name कैसे ख़रीदे?

जैसा की बताया मैं डोमेन और होस्टिंग के लिए Hostinger का इस्तेमाल करता हूँ, इसके पीछे कई कारण है जो की मैं आपको अगले किसी लेख में बताऊंगा। फिलहाल के लिए बता दूँ Hostinger पर .com डोमेन का प्राइस 599 +18% Gst रूपये का है, जो Godaddy के 499 +18% Gst से सस्ता ही पड़ता है।

आप सोच रहे होंगे कि मैं आखिर उलटी बात क्यूँ कह रहा हूँ, इसके पीछे सिंपल सा लॉजिक है और वो लॉजिक ये है की Godaddy पर 499 +18% Gst पर डोमेन आपको तब मिलेगा जब आप इसे 2 साल के लिए खरीदेंगे।

ऐसी स्थिति में आपको करीब-करीब 2000 हजार रूपये पे करने पड़ेंगे। यानि GST मिलकर 588 रूपये का डोमेन पहले साल का + दूसरे साल का रिन्यूअल जो 1,199.00+ 18% gst मिलकर आपको 2000 खर्च करने पड़ेंगे।

जबकि आप Hostinger से 599 +18% Gst पे करके 1 साल के लिए डोमेन खरीद सकते है।

Time needed: 2 minutes

Hostinger से Domain Name कैसे खरींदे Step By Step

  1. Hostinger से डोमेन नाम खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे।

    जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो hostinger का होम पेज खुल जायेगा।

  2. ऊपर मेनू में दिए विकल्प Domian पर क्लिक करे।

    जब आप मेनू में डोमेन के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमे पहले लिंक पर आपको क्लिक करना है। इमेज में देखें blog ke liye domain name kaise kharide

  3. Domain name search करे।

    अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना सेलेक्ट किया हुआ डोमेन नाम लिखकर सर्च करना है। इमेज में देखेंdomain name search kare

  4. Add To Cart पर क्लिक करे।

    सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको उपलब्ध डोमेन की लिस्ट मिल जाएगी। आप जो डोमेन नए लेना चाहते है उस पर Add To Cart के लिंक पर क्लिक करे। इमेज में देखेंAdd to cart

  5. Choose a period

    जब आप Add to cart पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में आपको 3 Step पुरे करने है जिसके बाद आपका डोमेन रजिस्टर हो जाएगा। जिसमे पहला स्टेप है Choose a period का। यहाँ से आप कितने साल के लिए डोमेन रजिस्टर करना चाहते है उतने साल सेलेक्ट कर लें।

  6. Create your account

    इस स्टेप में आपको अपना अकाउंट create करना होगा। आप facebook या Google से signup करके अपना अकाउंट बना सकते है।

  7. Select payment

    तीसरे स्टेप में आपको पेमेंट system चुनना है जिससे आप पेमेंट करना चाहते है। आप UPI, Paytm, Net Banking या उपलब्ध पेमेंट सिस्टम में से किसी भी सिस्टम का प्रयोग करके पेमेंट कर सकते है।

  8. Domain registeration successful

    जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका domain registeration successful हो जायेगा। और आपका डोमेन आपके Hostinger के अकाउंट पर दिखने लगेगा।

Best web hosting कैसे चुने

Domain को रजिस्टर करने के बाद हमारा एक स्टेप पूरा हो चूका है, अब दुसरे स्टेप में हमें Web Hosting खरीदनी है।

वेब-होस्टिंग वह जगह है जहाँ हम WordPress Install करेंगे। Web Hosting एक सर्वर होता है जो 24*7 ऑनलाइन रहता है और आपके ब्लॉग के चित्र, टेक्स्ट, ब्लॉग का डिज़ाइन और सब कुछ इस सर्वर (होस्टिंग) पर स्टोर किया जाएगा।

हमें एक ऐसी वेब होस्टिंग की जरुरत है जो सस्ती होने के साथ बेस्ट वेब होस्टिंग हो और हमारी साड़ी जरूरतों को पूरा करती हो।

इसके लिए मैं आपको Hostinger के लिए कहूँगा, क्योंकि मैंने अब तक जितनी भी वेब होस्टिंग इस्तेमाल की है मुझे Hostinger सबसे ज्यादा बेस्ट लगी।

क्योंकि hostinger का स्टार्टर प्लान जो कि सबसे सस्ता है उसमे हो आपको एक ब्लॉग वेबसाइट के लिए जरुरी सभी चीजें मिल जाती है, जो इस प्रकार से है:-

1 Free domain name: इसके लिए आपको कम से कम एक साल के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी।
100 Websites : मतलब आप इस एक होस्टिंग में 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
Unmetered Traffic (Unlimited GB) : इस होस्टिंग पर Traffic की कोई लिमिट नही है।
24/7 Support : 24/7 पूरा सपोर्ट मिलता है।
Unlimited Free SSL
: फ्री SSL भी मिलता है।
99,90% Uptime Guarantee: सर्वर अप टाइम बहुत अच्छा है।
Weekly Backups
: सबसे अच्छी बात इसमें आपको साप्ताहिक बैकअप भी मिलता है, जो कि इतने सस्ते पैक के साथ सभी होस्टिंग नहीं देती है।
100 GB SSD Storage: इतना स्टोरेज एक ब्लॉग वेबसाइट एक लिए बहुत ज्यादा है।
Malware Scanner: यह इस पैक की सबसे बड़ी खूबी है जो आपके बहुत काम की है।

Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।

 

आप जैसे ही लिंक को ओपन करेंगे तो पेज कुछ इस तरह से खुलेगा। नीचे इमेज में देखें

visit hosting website
visit hosting website

यहाँ आपको Claim Deal बटन पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे अगले पेज में होस्टिंग की पूरी डिटेल मिल जायेगी।

जिसमे आपको अपने बजट के अनुसार होस्टिंग को खरीदना है।

यदि आप 4 साल के लिए होस्टिंग खरीदते है तो ये आपको 149 रूपये प्रतिमाह+ 18% gst के हिसाब से पड़ेगी, जबकि 1 साल की होस्टिंग के लिए आपको 239 रूपये + GST प्रतिमाह के हिसाब से पेमेंट करना होगा।

आप जितने ज्यादा साल के लिए होस्टिंग खरीदेंगे आपको यह उतनी ही सस्ती पड़ेगी।

अपना प्लान चुनने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जोकि आप Facebook या Google से Signup करके एक ही क्लिक में बना सकते है।

Account बनाने के बाद आपको Payment पर जाना है और UPI, Paytm या फिर Net Banking का इस्तेमाल कर आप होस्टिंग खरीद सकते है।

यदि आपको Hosting या Domain खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

Hostinger से web hosting कैसे खरीदते है Step By Step? की जानकरी आपको अगले किसी लेख में विधिवत रूप से दी जाएगी।

WordPress Blog को Install और Setup करना

इसके बाद आपको अपने होस्टिंग अकाउंट में जाना है, यहाँ से आप अपना फ्री डोमेन नाम रजिस्टर कर सकते है। यदि आपने डोमेन नाम और होस्टिंग एक ही अकाउंट से खरीदी है तो आपको नेम सर्वर नहीं बदलना होता है। आपको बस वर्डप्रेस इंस्टाल करके सेटअप करना होता है।

वहीँ अगर आपने डोमेन और होस्टिंग अलग अलग कंपनी से खरीदी है तो आपको आपको होस्टिंग के नेम सर्वर (NS) को डोमेन के Name Server पर डालना होता है।

इसके लिए हम एक अलग से ब्लॉग में बताएँगे की Domain ko hosting se kaise connect kare?

अब हम WordPress Blog को Install और Setup करना सीखेंगे।

सबसे पहले आपको अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन कर लेना है।

लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर मेनू में Hosting के लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद जो पेज खुलेगा वहां आपको आपके डोमेन नाम के आगे Manage का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखें

Manage पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको wordpress install करने के लिए एक Auto installer का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखें

click on wordpress installer
click on wordpress installer

इसके बाद अगले पेज में आपको WordPress के सेक्शन में Select button पर क्लिक करना होगा। इमेज में देखें

select wordpress

Select क्लिक करते ही एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का टाइटल, आपका ईमेल आईडी, यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है। इमेज में देखें

complete Website credentials
complete Website credentials

Next पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमे आपको Install पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही Install पर क्लिक करेंगे आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।

वर्डप्रेस इंस्टाल हो जाने के बाद आप अपना Domian name का Url किसी भी ब्राउज़र में डाल कर ओपन कर सकते है।

इसके बाद आपको वेबसाइट का डिजाईन वगैरह सेट करना होगा। जिसके आपको वेबसाइट के एडमिन पैनल में विजिट करना होगा।

WordPress का डिफाल्ट एडमिन पैनल लिंक होता है। जो प्रत्येक वेबसाइट का domain name/wp-admin होता है।

उदाहरण के लिए आपने mywebsite.com नाम के domain name पर वर्डप्रेस इनस्टॉल किया है तो आपका एडमिन पैनल लिंक होगा mywebsite.com/wp-admin

आप जब इस लिंक को ओपन करेंगे तो आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर submit बटन पर क्लिक करना होगा।

WordPress Blog का डिजाईन टेम्पलेट कैसे बदले

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का डिजाईन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि एक अच्छा डिज़ाइन आपकी वेबसाइट पर विजिट करने वाले विस्टर पर काफी ज्यादा प्रभाव डालता है। इसके समझने के लिए एक अंग्रेजी कहावत का उदाहरण लेते है ” The first impression is the last impression” मतलब कहने का ये है कि पहला प्रभाव आकर्षक होना चाहिए।

मैं यहाँ आपको 5 Best wordpress blog theme के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को बेहतरीन बना सकते है। wordpress के लिए बहुत सारी Free और Premium theme उपलब्ध है। हम आपको हमेशा Premium theme ही इस्तेमाल करने की सलाह देते है।

  1. Newspaper
  2. GeneratePress
  3. Genesis
  4. The Writers Blog
  5. Ribosome

वर्डप्रेस में थीम बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में विजिट करना होगा।

आप जैसे ही एडमिन पैनल में लॉग इन करेंगे वहां आपको बायीं तरफ मेनू में Appearance का लिंक मिलेगा जिसपर आपको अपना माउस ले जाना है।

आप जैसे ही Appearance पर माउस ले जयेंगे आपको Theme का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इमेज में देखें

wordpress theme setup
wordpress theme setup

अब Theme के पेज पर आ जाने के बाद थीम को चाहें तो Customize कर सकते है। या फिर Add theme पर क्लिक कर आप नयी Theme install या Upload कर सकते है।

ब्लॉग के लिए जरुरी Plugins install करे:

Plugins की मदद से हम यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है, जहाँ हमें किसी खास फंक्शन के लिए Coding करने की आवश्यकता पड़ती है वहीँ Plugins की मदद से हम वर्डप्रेस में यह काम चुटकियों में कर सकते है।

यहाँ हम आपको ब्लॉग के लिए जरुरी plugins की लिस्ट देने जा रहे है जो किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत ही आवश्यक होते है।

1. Updraft Plugin for Backup– यह एक बैकअप प्लगइन है, यदि आपकी होस्टिंग में बैकअप की सुविधा नहीं है तो आप इस प्लगइन की मदद ले सकते है।

2. Autoptimize Plugin – यह किसी भी वेबसाइट की पेज स्पीड बढाने में मदद करती है। यह आपके वेबसाइट की Javascript और CSS को Compress करता है जिससे आपकी Website Speed बढ़ जाती है।

3. Yoast SEO – Yoast SEO के लिए एक बेहतरीन Plugin है जो हमारे Blog का SEO improve करने में हमारी मदद करता है।

4. WP Fastest Cash – यह प्लगइन वेबसाइट की cash क्लियर करने के साथ Website को Fast बनाने का काम करता है।

6. Jetpack Plugin – यह प्लगइन कई मायनों में बहुत ही important है। इसे ब्लॉग में जरुर इनस्टॉल करना चाहिए।

7. Akismate Antispam – यह plugin Blog के लिए Best Plugins में से है। यह Spam comments को रोकती है। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आपके ब्लॉग पर Spam comments आने लगते है जिन्हें रोकने में यह प्लगइन मदद करती है।

8. Contact Us form – यह प्लगिन कांटेक्ट फॉर्म बनाए के लिए है, आप इसकी मदद से कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है जिसे आपकी वेबसाइट पर विजिट करने वाले विसिटर आपसे संपर्क कर सकते है।

ब्लॉग के लिए जरुरी पेज ऐड करे:

यदि आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस विज्ञापन दिखाना चाहते है तो आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण पेज का होना आवश्यक है। और वह पेज निम्न प्रकार से है

  • About page: आपकी वेबसाइट में एक पेज About का होना जरुरी है। इस पेज में आपको अपने ब्लॉग के बारे में बताना होता है कि आपका ब्लॉग मुख्यतः किस चीज को लेकर बना है।
    Contact page: आपके ब्लॉग में एक contact का पेज होना बहुत जरुरी है। इसे आप Contact Us form plugin की मदद से बना सकते है।
    Privacy policy page: यह पेज आपकी वेबसाइट की पालिसी को लेकर बनाया जाता है।
  • Disclaimer page
  • Disclosure page
  • Terms and conditions

अपना पहला ब्लॉग लिखें और पब्लिश करे

यदि आपने अब तक बताये स्टेप्स को कम्पलीट कर लिया है तो अब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है।

ब्लॉग लिखने के लिए आपको बायीं तरफ मेनू में Post पर क्लिक करे।

इसके बाद Add New पर क्लिक करे। इमेज में देखें:

ब्लॉगिंग शुरू करे
ब्लॉगिंग शुरू करे

Add New पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का टाइटल लिखना है।

उसके बाद नीचे के ब्लाक में आपको अपना पहला आर्टिकल लिखना है। इमेज में देखें

blog likhe publish kare
blog likhe publish kare

Blog लिखने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Featured Image अपलोड करके Publish Button पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही Publish Button पर क्लिक करेंगे आपका ब्लॉग पब्लिश हो जायेगा।

जिसे आप आप अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर चेक कर सकते है।

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है की अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? यहाँ इस लेख में हम आपको संचिप्त में इसकी जानकारी देने वाले है। पूरी जानकारी के लिए हम अपने अगले ब्लॉग में आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic लाने एक लिए सबसे जरुरी चीज होती है SEO जिसे हम Search engine Optimization के नाम से भी जानते है।

SEO क्या होता है और SEO कैसे करते है? इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें।

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने ब्लॉग को google search console में ऐड करना होगा।

इसके बाद आपको अपना ब्लॉग google search इंजन में इंडेक्स करना होगा।

अपना आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा।

अपना ब्लॉग और आर्टिकल के लिए backlinks generate करने होंगे।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनमे से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में यहाँ बताया गया है।

  • Google Adsense
  • Affiliate Program
  • Sponsored content
  • Amazon affiliate program
  • खुद के डिजिटल उत्पाद बेचकर जैसे ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्स

आप इनमे से किसी भी या सारे तरीकों से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

Pro Blogger कैसे बने?

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए Pro Blogger बनाना होगा। Pro Blogger का मतलब होता है पेशेवर ब्लॉगर। अब यह बनाए के लिए आपको बहुत कुछ सीखने और पढने की जरुरत होगी। और वो क्या है उसके बारे में भी यहाँ संक्षिप्त में बता गया है।

Unique content लिखना है?

  • आप जो भी आर्टिकल लिखें यूनिक लिखें।
  • किसी भी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट न करे।
  • जो भी कंटेंट लिखें कम से कम 1 हजार वर्ड का लिखें।
  • लोगों के लिए लिखें google के लिए नहीं।
  • कम शब्दों में पूरी जानकारी सरल तरीके से दें।
  • कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचे।
  • इधर उधर की बात न लिखें लेख से सम्बंधित ही लिखें।

Seo सीखना है:

Pro Blogger बनने के लिए आपको सबसे पहले SEO सीखना है।

SEO एक विस्तृत विषय है, इसे एक ही लेख में पूरा करना कठिन है।

कई नौसिखिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान नहीं केंद्रित करते हैं, और यह उनकी एक बड़ी गलती है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन से आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आता है, जो किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत ही जरुरी है और यह सबसे ज्यादा पिया कमाने में मदद अकर्ता है।

SEO के तीन मुख्य भाग हैं:

On page SEO: आपके कंटेंट की क्वालिटी, Keyword placement, Internal Linking के साथ अन्य बहुत सारे फैक्टर।
On-Site SEO: वेबसाइट की Crawling और indexing.
Off-Site SEO: दूसरी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट एक लिए Backlinks बनाना।

इसके अलावा और भी कुछ फैक्टर है जो SEO के अंतर्गत आते है और वो है:

Social signals: आपकी ब्लॉग रैंकिंग को बेहतर बनाने में सोशल मीडिया एक बड़ी भूमिका निभाता है।
User experience: उपभोक्ता का अनुभव अब एक महत्वपूर्ण SEO Factor बन चूका है। आपकी वेबसाइट की स्पीड, डिजाईन, readability इत्यादि बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
Site Speed: किसी भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण SEO Factor में से है। अपनी वेबसाइट को लोडिंग के लिए optimize करें।

FAQ about WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये?

अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?

आप wordpress पर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है।

WordPress पर ब्लॉग बनाने का खर्चा कितना है।

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain Name और Web Hosting खरदनी पड़ती है जिसका औसत खर्चा करीब 3 हजार रूपये सालाना आता है।

Free Domain Name कहा से लें

आप Hostinger से एक साल की होस्टिंग पर Free domain name ले सकते है।

Blog से पैसे कैसे कमाए?

आप Google Adsense, Affiliate marketing या खुद का उत्पाद बेच कर ब्लॉगिंग से पैसे कमा सके है।

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाते है?

किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO सीखना है।

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

आप फ्री में ब्लॉगिंग सीखने के लिए websitebananihai.com को सब्सक्राइब कर सकते है।

इस लेख में Blogging start करने से सम्बंधित लगभग सभी विषयों पर संक्षित रूप से पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे Like जरुर करे और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे शेयर भी जरुर करे। आपका एक लाइक और शेयर हमारे मनोबल को बढ़ता है ताकि हम आगे और भी जरुरी जानकारी को आप तक लेकर आये।

यदि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हम Free और Paid दोनों तरीकों से आपके मदद के लिए तैयार है। आप निसंकोच होकर वेबसाइट पर दिए नंबर पर काल कर सकते है।

 

3 Pingbacks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *